
RV cg news राजू वासवानी,रायपुर- 30/03/2025
भगवान झूलेलाल सांई के अवतरण”चेटीचंद्र महोत्सव” के विविध कार्यक्रमों के अंतर्गत 28 मार्च 2025 को पूज्य सिंधी पंचायत टिकरापारा रायपुर व महिला विंग द्वारा भव्य बाइक- स्कूटर रैली का आयोजन किया गया।
पंचायत के संरक्षक झामन दास बजाज व बी सी राजपाल तथा मुखी राजकुमार डेंगवानी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में टिकरापारा, राधा स्वामी नगर, भाटा गांव एवं रावतपुरा कॉलोनी के महिला पुरुष एवं बच्चों ने उमंग उत्साह से रैली में सहभागिता की। समाज के सेवादारी प्रेम प्रकाश मध्यानी ने बताया की रेली जगह जगह स्वागत किया गया रैली के सफल आयोजन में उपाध्यक्ष दिलीप कृष्णनानी, कोषाध्यक्ष राजेश देवानी सचिव देवेश गेहानी ,अर्जुन बदलनी मोहित किशनानी तथा महिला विंग की अध्यक्ष काम्या बदलनी, अलका राजपाल, मनीषा गेहानी, नेहा किशनानी एवं हिमांशी गेहानी का सक्रिय सहयोग रहा।