
RV cg news राजू वासवानी, रायपुर 04/अप्रैल/2025
रायपुर: मनीष आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि धर्मान्तरण,लवजेहाद ,नशे के विरूध ये एक शुरुवात है जो झूलेलाल छठी के अवसर पर भव्य आतिशबाजी और महाआरती का आयोजन बहुत ही श्रद्धा और भक्ति के साथ किया जाता है। इस शुभ अवसर पर संत महात्माओं की उपस्थिति से माहौल और भी आध्यात्मिक और दिव्य हो जाता है।झूलेलाल जी, जिन्हें सिंधी समाज के ईष्ट देवता माना जाता है, उनकी छठी विशेष रूप से धूमधाम से मनाई जाती है। इस दिन भक्तजन जल यात्रा निकालते हैं, कीर्तन करते हैं और झूलेलाल मंदिरों में विशेष पूजन-अर्चन किया जाता है। महाआरती के दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाता है और आतिशबाजी से आसमान रंग-बिरंगा हो उठता है।इस कार्यक्रम का आयोजन सिंधु युवा शक्ति ने किया , जिसमे मुख्य रूप से स्वामी परमात्मा नन्द जी ,वरुण साईं जी , समाज के सोनू महाराज जी , अमर भाई साहब जी , विक्रम केवलानी,सुनील कुकरेजा , रवि वाधवानी , गिरिश लहेजा, सागर दुल्हानी, विजय खत्री, राकेश डेंगवानी, मनोज डेगवानी , मनीष आहूजा, सागर थारवानी, मोहित कुकरेजा, रितेश जेठानी , कमल रूपारेल , अनिल लाहोरी , महेश पृथ्वानी , आकाश बालानी , बलराम मन्ध्नानी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सभी ने धर्म की रक्षा के लिए संकल्प लिया है एवं समाज के हितों की रक्षा जी सरवर्थम है