
RV cg news राजू वासवानी, रायपुर
रायपुर: मनीष आहूजा ने बताया कि श्री झूलेलाल जी छठठी के अवसर पर भव्य आतिशबाजी और महाआरती का आयोजन बहुत ही श्रद्धा और भक्ति के साथ किया जाता है। इस शुभ अवसर पर संत महात्माओं की उपस्थिति से माहौल और भी आध्यात्मिक और दिव्य हो जाता है।झूलेलाल जी, जिन्हें सिंधी समाज के ईष्ट देवता माना जाता है, उनकी छठठी विशेष रूप से धूमधाम से मनाई जाती है। इस दिन भक्तजन जल यात्रा निकालते हैं, कीर्तन करते हैं और झूलेलाल मंदिरों में विशेष पूजन-अर्चन किया जाता है। महाआरती के दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाता है और आतिशबाजी से आसमान रंग-बिरंगा हो उठता है।इस कार्यक्रम का आयोजन सिंधु युवा शक्ति ने किया था।
रवि वाधवानी, विक्रम केवलानी,सुनील कुकरेजा, राकेश डेंगवानी,विशाल कुकरेजा गिरिश रहेजा, सागर दुल्हानी, विजय खत्री,मनोज डेंगवानी,मनीष आहूजा, सागर थारवानी, मोहित कुकरेजा, रितेश जेठानी अन्य युवा शक्ति के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।