
RV cg news राजू वासवानी, रायपुर:31/03/2025
सिंधी काउंसिल द्वारा होजमालों के मंच पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवम बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव बृजमोहन अग्रवाल झूलेलाल जयंती की शोभायात्रा में शामिल हुए।
फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने सबको बोला जय झूलेलाल
सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा होज़मालो का आयोजन जयस्तम्भ चौक रायपुर में आयोजित किया गया जिसमे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने झूलेलाल जयंती पर्व पर आयोजित शोभायात्रा की पुष्पवर्षा कर आत्मीय स्वागत किया मुख्यमंत्री ने भारत रत्न श्री लालकृष्ण आडवाणी जी का विशेष रूप से स्मरण करते हुए महान नेता सिंधी समाज की प्रेरणा है जिन्होंने राष्ट्रनिर्माण में अविस्मरणीय योगदान दिया
सिंधी समाज का योगदान व्यापार संस्कृति शिक्षा और राष्ट्रसेवा के हर क्षेत्र में अनुकरणीय है सिंधी समाज एकजुटता और पारिवारिक मूल्य आज भी नई पीढ़ी को रास्ता दिखाते है इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय सांसद शदाणी दरबार तीर्थ संत युधिष्ठिर लाल बृजमोहन अग्रवाल विधायक पुरंदर मिश्रा मोतीलाल साहू, धमतरी महापौर रामू रोहरा सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ, श्रीचंद सुंदरानी, संजय श्रीवास्तव, पार्षद अमर गिदवानी, सचिन मेघानी, सतीश थोरानी, संजय रहेजा, विक्की लोहाना, राजेश वासवानी,रमेश मीरघानी,तेजकुमार बजाज, दीपक रामनानी, नितिन कृष्णानी, प्रणीत सुंदरानी, सुनील कुकरेजा, मनोहर खत्री, गोल्डी सिदारा, चंदन जैसिंघ, रितेश तेजवानी, धनेश मटलानी, चंदर देवानी, रवि ग्वालिनी ,मोहन वलयानी ,राजेश पोपटानी उपस्थित थे