
RV cg news राजू वासवानी,रायपुर,29/03/2025
रायपुर चेट्रीचंड्र महोत्सव के पर्व पर बहुत दिनों से भगवान झूलेलाल की मौज लगी हुई है। इसी कड़ी में सिंधी समाजसेवी संस्था “सारथी” परिवार ने दरियाशाह जी महाआरती भव्य रंगारंग सिंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम तेलीबांधा सरोवर मरीन ड्राइव रायपुर छत्तीसगढ़ में
शाम 5:00 बजे से कार्यक्रम शुरू हुआ 9:00 तक प्रोग्राम चलता रहा। इस प्रोग्राम में सांई श्री मुरलीधर उदासी जी, महेश दरयानी, आनंद कुकरेजा, सुनील कुकरेजा, अमर गिदवानी, सतीश थौरानी, राजेश वाधवानी, पहलाज खेमानी,तनेश आहूजा, बलराम आहूजा,प्रशांत गावरी, दीपक मोटवानी,चंदर देवानी,सुरेश दोदवानी, विजय बठेजा, राजेश रतनानी, महेश बजृवानी, मुकेश थावानी, इंदु गोधवानी, सुरेश रतनानी, संजय ठाकुर, सतराम दास मयानी, तनेश आहूजा, अमर चंदनानी, सुरेश सुखीजा, नरेश आडवानी, नंदलाल बलवानी, डॉ महेश रामचंदानी, सुरेश बुधवानी, रतन वल्यानी, रवि पंजवानी व सारथी महिला मंडल एवं समस्त मुखीगण, वरिष्ठ समाजसेवी व गणमान्य नागरिक उपस्थितथे।