
RV cg news राजू वासवानी, रायपुर28/03/2025
मथुरा: 25/03/2025-गोदड़ीवाला धाम में गोदड़ी वाले संत बाबा हरदास राम साहब संत बाबा गेलाराम साहब वार्षिक महोत्सव ध्वज एवं ध्वजारोहण संत महात्माओं के सानिध्य में हुआ। महाराष्ट्र से आए महंत श्री देवदास जी छत्तीसगढ़ रायपुर से महंत अम्मा मीरा देवी के सानिध्य में मनाया जा रहा है पूरे भारतवर्ष से करीबन 1100 श्रद्धालु पधारे हुए हैं। 26 मार्च को सुबह 8:00 बजे आरती सत्संग अखंड धूनी साहब का प्रारंभ होकर 1:00 बजे डॉ. मनमोहन जी का प्रवचन की पश्चात शाम 5:00 बजे होली गेट से शाही शोभा यात्रा निकली जिसका जगह-जगह स्वागत किया गया। यात्रा होली गेट से होते हुए गोदड़ी धाम में समापन हुई। रात्रि 9:00 बजे अखंड धूनी साहब का समापन एवं भंडार के पश्चात पल्लव साहब के साथ समापन हुआ। उक्त जानकारी सेवादारी अमर गिदवानी, अनिल थौरानी, किशोरीलाल जगवानी, गुरमुख गंगवानी, अनिल ठारानी, वासुदेव तोलानी, महेश गिदवानी, दिलीप इसरानी, श्याम केसवानी, सुरेश जी, मनोहर चौथानी, विजय रंगवानी, संजय मखीजा, हरीश कोडवानी, नंदलाल आहूजा, ठाकुर डिंगवानी नवलराम गिदवानी,प्रतापराय लालवानी, महेश प्रितवानी, शीतल रचदानी, दीपक खेमानी, मनोज अहूजा, सचिन सचदेव एवं मथुरा के सेवादारियों ने जानकारी दी।