
RV cg news राजू वासवानी,रायपुर,27/मार्च/2025
चेट्रीचंड्र महोत्सव पर्व पर सिंध एकता सेवा समिति संत कंवररामनगर कटोरा तालाब द्वारा 28 मार्च 2025 शुक्रवार इलेवन स्टार ग्राउंड में भव्य रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ रायपुर के मशहूर गायक अमित उदासी और बुरहानपुर की जानी मानी गायिका रोशनी चंदवानी द्वारा गीत संगीत का रंगारंग प्रोग्राम रखा गया है। इसके अलावा आनंद मेले का भी आयोजन रखा गया है। जिसमें हर प्रकार के व्यंजन आपको मिलेंगे। अगर कोई अपना आनंद मेले में स्टॉल लगाना चाहे तो आयोजकों से बात करके स्टाल लगा सकते हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूज्य संत साईं श्री युधिष्ठिरलाल जी, विशिष्ट अतिथि बृजमोहन अग्रवाल जी सुनील सोनी जी,अमर गिदवानी जी,महेश दरयानी जी, श्याम चावला जी, नितिन मनवानी, रितेश पंजवानी, रवि दयानी, विजय लहरवानी, आकाश पंजवानी अमित चतवानी, राहुल भाटिया, रवि लहरवानी, ऋषि वासवानी, पवन छाबड़ा, राजकुमार वाडिया, राजकुमार पंजवानी, महेश लहरवानी, विक्की झामनानी,करन राजपाल एवं समाज के वरिष्ठजन एवं युवा साथी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।