
RV cg news राजू वासवानी,रायपुर- 24/मार्च /2025
छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश सचिव अमर चंदनानी ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज के गौरव 2121 बहराणा साहेब के भव्य और ऐतिहासिक आयोजन की अद्वितीय सफलता पर आदरणीय मुखी साहब,सभी पदाधिकारीगण एवं सहयोगियों को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड मेडल समर्पित कीया समस्त आदरणीय सेवादार साथियो को “हृदय” से बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ।
राजधानी रायपुर में चेट्रीचंड्र महोत्सव की रविवार को विधिवत शुरुआत हो गई इंडोर स्टेडियम परिसर में सिंधी समाज के 2121 बहराणा साहब की एक साथ पूजा कर भगवान झूलेलाल जी का आह्वान किया। 2121 बहराणा साहब बना वर्ल्ड रिकॉर्ड। आयोजन छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत ने किया, इसमें अभिनेत्री रूपाली गांगुली और सिंधी गायक यश डोडवानी की प्रस्तुतियों पर लोगों ने खूब तालियां बजाई और कार्यक्रम की शुरुआत में बहराणा साहब के सामने संत साईं लालदास जी और छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के अध्यक्ष महेश दरयानी, अमर चंदनानी ने ज्योति प्रज्वलित की। हजारों की संख्या में लोगों ने नाचते गाते शोभायात्रा निकाली। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी जी शहर की महापौर मीनल चौबे, रामू रोहरा, ललित जैयसिंघ, पार्षद मुरली शर्मा, महेश रोहरा, बलराम आहूजा,तनेश आहूजा, कैलाश बालानी, कैलाश खेमानी, सुभाष बजाज,अनिल जोतसिंघानी, गौरव मंधानी, अनिल लाहोरी, विकास रूपरेला, नत्थूलाल धनवानी, एवं शहर के विशिष्टजन, मुखीगण, समाजसेवी,आयोजन का हिस्सा बने।