
RV cg news राजू वासवानी, रायपुर 24/मार्च/2025
सिंधी काउंसिल ने किया सासंद शंकर लालवानी का सम्मान
रायपुर: सिंधी काउंसिल केप्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा इंदौर सांसद शंकर लालवानी का सम्मान किया गया सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने कहा पूरे देश से सर्वाधिक वोट से जीतने का खिताब लालवानी जी को है और हर सिंधी इंदौर सांसद की जीत से बहुत उत्साहित है सांसद शंकर लालवानी ने कहा मुझे रायपुर आकर बहुत खुशी हुई सिंधी काउंसिल की टीम से मिलकर एक अलग ऊर्जा है सिंधी समाज व्यवसाय के साथ सामाजिक गतिविधि में भी बहुत आगे है और युवा वर्ग नए युग से आगे बढ़े और आने वाले कल का मार्ग खोजे इस अवसर पर सतीश थोरानी संजय रहेजा विक्की लोहाना भरत बजाज नंदलाल साहित्य सुनील कुकरेजा डॉ एन डी गजवानी तेजकुमार बजाज कमल विधवानी धनेश मटलानी चंदर देवानी नितिन कृष्णानी संजीव जसवानी उपस्थित थे