
RV cg news राजू वासवानी,रायपुर
रायपुर- सिंधी काउंसिल प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने जानकारी देते हुए बताया कि चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के दोनों पैनल के संयुक्त प्रत्याशी सतीश थौरानी के पक्ष में जीवत बजाज जी ने शदानी दरबार पहुँच कर दरबार के आदेशा को सहर्ष स्वीकार करते हुआ बिना शर्त समर्थन कर संत साईं युधिष्ठिर लाल जी से व देश के संतों से आशीर्वाद लिया और संतों को समक्ष सतीश थौरानी को चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष पद के लिए अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर जीवत बजाज जी ने अपने नाम अध्यक्ष पद से वापस लेने की घोषणा की।
इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से, हम श्री सतीश थौरानी को चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष पद के लिए अपना समर्थन देने की घोषणा करते हैं। हमें विश्वास है कि श्री सतीश थौरानी के नेतृत्व में चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स नए आयामों को छुएगा और व्यापारी समुदाय के हितों की रक्षा करेगा।