
RV cg news राजू वासवानी, रायपुर /18/मई/2025
छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न संविधान संशोधन व सदस्यता शुल्क आदि पर हुए निर्णय आज सिंधु पैलेस शंकर नगर में छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत की प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई जिसमें रायपुर के साथ पूरे प्रदेश से समाज के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व पदाधिकारी शामिल हुए जिन्होंने प्रमुख विषय जैसे की संविधान संशोधन सदस्यता शुल्क आजीवन मेंबरशिप आदि।
तथा सदस्यता शुल्क पर अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान झूलेलाल की प्रतिमा पर दीप प्रज्वल करके किया गया तत्पश्चात अध्यक्ष महेश दरयानी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत की वर्तमान कार्यकारिणी निरंतर अपने वादे पूरे कर रही है तथा कार्यकाल पूर्ण होते तक सभी वादे पूर्ण किए जाएंगे यह में समाज को विश्वास दिलाता हूंवहीं पंचायत के संरक्षक अमर पारवानी ने कहा कि समाज को अपना राजनीतिक वजूद के साथ अब अपने बच्चों को प्रशासनिक सेवाओं के क्षेत्र में आगे बढ़ाना चाहिए जिससे कि समाज की मज़बूत उपस्थिति शासन प्रशासन व राजनीतिक दलों में दर्ज की जा सके साथ ही पंचायत की वर्तमान कार्यकारिणी को बड़े और ठोस निर्णय लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है ताकि सिंधी समाज के साथ अन्य समाज भी हमसे प्रेरणा लें एक प्रेस विज्ञप्ति में पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी व प्रदेश प्रवक्ता सुभाष बजाज ने बताया कि प्रमुख विषयों पर समाज की जो राय आई वह इस तरह रही की छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत को अब छत्तीसगढ़ पूज्य सिंधी पंचायत लिखा जाएगा पंचायत के सदस्य बढ़ाए जाने चाहिए तथा सदस्यता शुल्क भी बढ़ाया जाना चाहिए।
प्रदेश अध्यक्ष हेतु रायपुर के अलावा अन्य शहरों से भी दावेदार हो सकते हैं इस पर मिश्रित प्रतिक्रिया आई आजीवन सदस्यता शुल्क बढ़ाकर आजीवन सदस्य बनाए जाएं
हर तीन साल में आजीवन सदस्यों से सहयोग निधि ली जाएगी छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत में अध्यक्ष चुनाव लड़ने की पात्रता उन्हीं की रहेगी जो किसी पंचायत के सदस्य हों या समाजसेवा में सक्रिय हों पिछली कार्यकारिणी की बैठक में बनाई गई संविधान संशोधन समिति के सदस्य कैलाश बालानी ने पूर्व के संविधान के बिंदुओं को सामने रखकर जानकारी दी कि किन-किन बिंदुओं पर संशोधन किए जाने का प्रस्ताव समिति द्वारा बनाया गया है जिस पर आज उपस्थित कार्यकारिणी ने अपना अनुमोदन किया आयोजन में महासचिव बलराम आहूजा ने अब तक पंचायत द्वारा किए गए कार्यों का विवरण दिया आयोजन में मुख्य रूप से अमर पारवानी मुरलीधर उदासी महेश दरयानी महेश रोहरा बलराम आहूजा अमित चिमनानी रमेश मिरघानी मन्नूमल पृथ्वानी कैलाश बालानी सुभाष बजाज तनेश आहूजा विकास रूपरेला अनिल लाहोरी अनूप मसंद हेमा अमेसर कनक खेमानी चंचल बजाज अमर चंदनानी गौरव मंघानी अनेश बजाज सतीश छुगानी प्रहलाद शादीजा जीवत बजाज कैलाश खेमानी भारत चंदवानी जीतू नेभवानी गिरीश लहेजा विक्रम केवलानी प्रकाश सोनवानी राजू चंदनानी मनीष पंजवानी रतन वलयानी धनराज मध्यानी राजिम पंचायत सुरेश सिदारा धनराज आहूजा बिलासपुर पंचायत चंदू जसवानी धमतरी पंचायत राकेश मंधानी तखतपुर पंचायत राजा माखीजा संजय तेजवानी गुरमुखदास वाधवा राजनांदगांव इंदर थारानी भीष्म गुरियानी भाटापारा पंचायत सुरेश फुटानी चकरभाटा पंचायत मनीष आहूजा सनी मलानी निक्की दसवानी प्रेम प्रकाश मध्यानी संजय पोपटानी रागीनी गोगीया दिक्षा रॉमानी दिपा सुखरामानी हर्षा सुंगध अजीत मोटवानी सहित पूरे प्रदेश से सामाजिक प्रतिनिधि शामिल हुए
आयोजन का संचालन प्रहलाद शादीजा व तनेश आहूजा तथा आभार प्रदर्शन बलराम आहूजा ने किया।