
RV cg news राजू वासवानी, रायपुर :20/मई/2025
भारतीय रेलवे ने एक नई ट्रेन हावड़ा से मुंबई के लिए चालू हो रही है सप्ताह में दो दिन। अमृत भारत एक्सप्रेस यह ट्रेन हावड़ा से सुबह 6:00 बजे छूटकर दूसरे दिन दोपहर 1:00 बजे मुंबई पहुंचेगी। और मुंबई मुंबई से शाम 4:00 बजे छूटेगी दूसरे दिन रात 11:00 बजे ट्रेन हावड़ा पहुंचेगी। इसके स्टॉपेज हावड़ा खरगपुर टाटानगर राउरकेला बिलासपुर दुर्ग नागपुर भुसावल नासिक उसके बाद सीधा आखरी स्टेशन दादर मुंबई।
छत्तीसगढ़ रायपुर रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य महेंद्र कुमार बागडोदिया एवं पूर्व में तीन बार रायपुर रेलवे समिति सलाहकार सदस्य रहे बबला होतवानी ने भी छत्तीसगढ़ रेलवे मंडल से आग्रह किया है कि रायपुर स्टॉपेज दिया जाए।