
RV cg news राजू वासवानी, रायपुर :20/मई/2025
सिंधी काउंसिल का प्रतिभा सम्मान समारोह 1 जून को मैग्नेटो मॉल रायपुर में
प्रतिभा सम्मान समारोह शाम 4 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें सम्मान समारोह के साथ बच्चों की काउंसलिंग की जाएगी जिससे उनको आने वाले कल भविष्य कैसा रहे उसके टिप्स दिया जाएगा।
सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया मेघावी छात्र जो दसवीं से बारहवीं कक्षा में अस्सी परसेंटेज से ऊपर आए है ऐसे एक सो पचास बच्चों का सम्मान करने जा रहे है उसके साथ शिक्षा के क्षेत्र में विशेषज्ञ अपनी प्रस्तुति देंगे जिसमें डॉ जवाहर सूर्यशेट्टी डॉ आर श्रीधर श्री मुकेश शाह श्री अलकक्षेन्द्र मोगरे साथ में इस आयोजन समिति में संजय रहेजा विक्की लोहाना, सुनील कुकरेजा, तेजकुमार बजाज ,रितेश वाधवा, नितिन कृष्णानी, नरेश पंजवानी, धनेश मटलानी, मनीष तलरेजा सूर्यांश जेठानी ,सुमीत अथवानी ,चंदन जैसिंघ, महेश खिलनानी ,दीपक रामनानी, पंकज मथानी ,दीपक गंगवानी, जितेंद्र मलघानी हेमंत मेघानी ,संजीव जसवानी , चंदर देवानी की सक्रिय भागीदारी है एवम पूरा इवेंट अनिल ज्योतसिंघानी की टीम द्वारा संचालित किया जा रहा है।