
RV cg news राजू वासवानी ,रायपुर :20/मई/2025
रायपुर- समाज सेविका मधु बहादुर सिंग ने जानकारी देते हुए बताया कि पूज्य सिविल लाइन सिंधी पंचायत महिला विंग द्वारा दिनांक 21 मई बुधवार के दिन एक शाम देश के वीर जवानों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें विशेष रूप से डॉक्टर नीता शर्मा को बुलाया गया है जो कि एक सुंदर गायक भी है वो देश भक्ति पूर्ण गीतों की प्रस्तुति देंगी और साथ में आर्ष ज्योति गुरुकुल कोसरंगी के बच्चों को आर्थिक मदद हेतु बुलाया गया है वो भी सुंदर प्रस्तुतियों से सभी को आनंद विभोर करेंगे यह कार्यक्रम रोटरी क्लब जलविहार कॉलोनी में पांच बजे से 7बजे का रखा गया है।