
RV cg news राजू वासवानी, रायपुर 01/04/2025
एम आई सी सदस्य के रूप में पार्षद अमर गिदवानी ने लिया चार्ज नगर निगम में
नगर निगम पार्षद एम आई सी सदस्य अमर गिदवानी ने आज नगर निगम में कमरा नंबर 219 में पूजा अर्चना कर कार्यभार ग्रहण किया अमर गिदवानी ने संस्कृति पर्यटन विभाग का चार्ज लिया।
आज बधाई देने सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ, बाबा गोदड़ी धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष सतीश थोरानी, धनेश मटलानी, मनोहर चंदनानी, डॉ गोपाल चाावला,झामनदास दास बजाज, प्रेम प्रकाश मध्यानी,चंदर देवानी, ने बधाई दी।