
RV cg news राजू वासवानी, रायपुर 01/04/2025
रायपुर पंडित भगवती चरण शुक्ल वार्ड के पार्षद एवं पर्यटन संस्कृत विभाग के एम आई सी सदस्य अमर गिदवानी ने आज पूजा अर्चना कर रायपुर नगर निगम मुख्यालय में पदभार ग्रहण किया।
पद भार ग्रहण करने पर छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश सचिव अमर चंदनानी ने गिदवानी को शाल श्रीफल और फूलों का गुलदस्ता देकर बधाई दी। वार्ड वासियों एवं संत कंवरराम नगर कटोरा तालाब के भी वरिष्ठ समाजसेवी बधाई देने पहुंचे। जिसमें प्रमुख रूप से मुखी डॉ. गोपाल चावला, सतीश छुगानी,मनोहर चंदनानी, कमल जयसिंघानी, प्रेम बिरनानी, तेजकुमार बजाज,प्रेम प्रकाश मध्यानी, राजू तारवानी, झामनदास बजाज, राजकुमार पंजवानी एवं लोग उपस्थित थे