
RV cg news राजू वासवानी, रायपुर 01/04/2025
सिंधी कौंसिल ऑफ़ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा होजमालो का आयोजन जयस्तंभ चौक रायपुर में आयोजित किया गया। जिसमें शदाणी दरबार के पीठाधीश संत श्री युधिष्ठिरलाल जी ने झूलेलाल जयंती पर्व पर आयोजित शोभायात्रा की पुष्पवर्षा कर आत्मीय स्वागत किया।
इस अवसर पर सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैयसिंघ, श्रीचंद सुंदरानी, धमतरी महापौर रामू रोहरा, अमर गिदवानी, सचिन मेघानी, सतीश थौरानी, राजेश वासवानी, रमेश मिरघानी, नितिन कृष्णानी, विक्की लोहाना, तेजकुमार बजाज, दीपक रामनानी,प्रणीत सुंदरानी, सुनील कुकरेजा, मनोहर खत्री, गोल्डी सिदारा, चंदन जैयसिंघ, राजेश पोपटानी, धनेश मटलानी, चंदर देवानी व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।