सिंधी काउंसिल युवा विंग टीम ने एक दीया श्रीराम के नाम का निशुल्क रंगोली दीया
वितरण के साथ आतिशबाजी कर सभी बोले जय जय झूलेलाल
रायपुर -29 नवंबर 2024. सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई युवा विंग द्वारा लगातार छह दिन से निशुल्क दीया एवम रंगोली वितरण का आयोजन किया जा रहा है आज समापन कार्यक्रम झूलेलाल उद्यान कटोरा तालाब रायपुर में किया गया सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने कहा में बधाई देता हु पूरी युवा विंग टीम को जिनके द्वारा इतना बड़ा आयोजन किया गया निरंतर हर जरूरतमंद को दिवाली के अवसर पर रंगोली और दीया वितरण किया गया और एक दीया श्रीराम के नाम हर घर तक पहुंचाने में हम सफल हुए सिंधी काउंसिल युवा विंग अध्यक्ष रवि ग्वालानी ने कहा हमने रायपुर का हर कोने तक दीया वितरित किया और हमारा प्रयास रहा है हर घर खुशी से दिवाली मनाए आज के आयोजन में सिंधी काउंसिल प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ युवा विंग अध्यक्ष रवि ग्वालानी महामंत्री सुनील कुकरेजा, किशोर आहूजा, मनोज डेंगवानी, डॉ एन डी गजवानी, धनेश मटलानी, कमल विधवानी, संजीव जसवानी, चंदन जैसिंघ, महेश खिलनानी, गौतम रेलवानी, नरेश पंजवानी, आशीष वासवानी, सूरज जसवानी, जय रेलवानी, विक्रम मंधान, रितेश रंगलानी, विनय नागदेव, राजकुमार मनवानी, नीरज मनवानी उपस्थित थे और शानदार आतिशबाजी करके और सभी सदस्यों ने हाथो में फुलझड़ी जलाकर हाथों में रख कर बोले जय जय झूलेलाल।