राजू वासवानी, 22दिसंबर/2024
सिंधी काउंसिल ने संत कंवराराम सिंधी धर्मशाला में कंबल वितरण किया गया
सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा निशुल्क संत कवरराम सिंधी धर्मशाला में कंबल वितरण किया गया सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया लगातार छह दिन से कंबल वितरण अलग अलग जगह पर किया जा रहा है हमारा एक ही लक्ष्य हर जरूरतमंद को ठंड में कंबल उपलब्ध करा सके सभी वर्ग को कंबल वितरीत किए जा रहे है बड़े बुजुर्ग की स्मृति में स्व कांतादेवी जसवानी स्व हरीराम तलरेजा स्व मोहनलाल तलरेजा स्व शंकरलाल रामनानी स्व हरीराम सिदारा की याद में कंबल वितरण किया जा रहा है इस अवसर पर सिंधी काउंसिल प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ सचिन मेघानी लक्ष्मीचंद गुलवानी, डॉ भीमनदास बजाज ,महेश पृथ्वानी ,बलराम मनधानी जय केशवानी, दीपक डोडवानी, आदर्श कलवानी, विजय शर्मा, आकाश बजाज, खिलदास जसवानी, धनेश मटलानी, चंदर देवानी, रितेश वाधवा ,मनीष थारानी की सक्रिय भागीदारी थी