राजू वासवानी, रायपुर 20/दिसंबर/2024
सिंधी काउंसिल ने राधा स्वामी नगर में किया कंबल वितरण
सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा लगातार चौथे दिन राधा स्वामी नगर में कंबल वितरित किया सिंधी काउंसिल के प्रदेश
अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया राधा स्वामी नगर में बड़ी संख्या में बुजुर्ग महिलाएं बच्चे सभी को कंबल दिए गए सभी ने कंबल पाते ही जय श्री राम के नारे लगाए और कहा ठंड में आप कंबल देकर हम सब की दुआ आपके साथ है
स्व कांता देवी जसवानी स्व हरीराम तलरेजा स्व मोहनलाल तलरेजा स्व शंकरलाल रामनानी स्व हरीराम सिदारा की याद में कंबल वितरण किया जा रहा है कंबल वितरण में सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ अमर गिदवानी सुनील कुकरेजा डॉ एन डी गजवानी राधा स्वामी नगर पंचायत अध्यक्ष चंदर देवानी धनेश मटलानी अमर चंदनानी महेश खिलनानी आकाश बजाज कन्हैया खेमानी विष्णु नागवानी महेश डेंगवानी मनोहर डेंगवानी सुंदरदास देवानी विजय भाई अनिल डेंगवानी,मनोहर टिकरानी महिला मंडल गीता देवानी अनीता रजवानी नीलम कुकरेजा प्रेरणा लेडवानी सभी राधा स्वामी नगर पंचायत के सदस्य गण उपस्थित थे