राजू वासवानी,21/दिसम्बर/24
सिंधी काउंसिल महिला विंग ने काली माता मंदिर में कंबल वितरण किया
सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा निशुल्क कंबल वितरण काली माता मंदिर के सामने किया सिंधी
काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया लगातार पांच दिन से अलग अलग स्थान में कंबल वितरित किया जा रहा है सभी वर्ग को कंबल मिले इसी लक्ष्य से सिंधी काउंसिल काम कर रहा है
बुजुर्गों की स्मृति में कंबल वितरण किया जा रहा है स्व कांता देवी जसवानी स्व हरीराम तलरेजा स्व मोहनलाल तलरेजा स्व हरीराम सिदारा स्व शंकरलाल रामनानी की याद में कंबल वितरित किया जा रहा है सिंधी काउंसिल महिला विंग अध्यक्ष राशि बलवानी ने कहा बड़ी संख्या में काली मंदिर में जरूरतमंद को कंबल वितरित किया गया जिसमे पूरी महिला विंग टीम इस अवसर पर उपस्थित थे ये पल मेरे जीवन का सबसे अच्छा पल है आज के आयोजन में सिंधी काउंसिल प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ अमर गिदवानी डॉ एन डी गजवानी धनेश मटलानी चंदर देवानी महेश खिलनानी मनोहर टकरानी, सिंधी काउंसिल की प्रदेश अध्यक्ष राशि बलवानी, सोनिया निंजयानी, रीत खियानी, रिया जयसिंघानी, कशिश खेमानी, दीक्षा रामनानी, लक्ष्मी चंचलानी, चित्रा पमनानी, श्वेता सिधवानी श्वेता सचदेव विशाखा गुरनानी, दीपिका जेठवानी, रिचा रोहड़ा, निकिता परवानी की सक्रिय भागीदारी थी