
RV cg news राजू वासवानी, रायपुर
सिंधी काउंसिल द्वारा जमकर खेले होली
सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा होली मिलन आयोजित किया गया जिसमे पूज्य संत युधिष्ठिर लाल एवम दक्षिण विधायक सुनील सोनी पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, सतीश थोरानी अमर गिदवानी, सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ, अनूप मसंद,संजय रहेजा, मुखी बसंत कुकरेजा, नितिन कृष्णानी, सुधीर रामानी,धनेश मटलानी,चंदर देवानी, रितेश वाधवा,किशोर आहूजा,सुनील कुकरेजा, संजय मंधान मनीष तलरेजा उपस्थित थे