राजू वासवानी, रायपुर – 20/दिसंबर/24
रायपुर,सतीश छुगानी -गत दिवस संत गोबिंदराम शदाणी कन्या महाविधालय में भारतीय ज्ञान प्रणाली पर अंतराष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया गया।
सेमिनार के समापन सत्र में मुझे विशेष अतिथि के रूप में शोधार्थी छात्र छात्राओं का शोध पत्र सुन ने का अवसर मिला , मै प्राचार्य श्री दिनेश वर्मा जी तथा आयोजक गण श्रीमती कविता शर्मा , सिरिल डेनियल , बी डी थदलानी जी को साधु वाद देता हूँ कि उन्होंने छात्रों को इस विषय पर तैयारी करने हेतु प्रोत्साहित किया , साथ ही निवेदन करता हूँ की ऐसे ज्वलंत विषयो पर शोध एवं चर्चा सतत होती रहनी चाहिए . मै महाविधालय के faculties का आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होंने मुझे इस ज्ञानवर्धक अवसर का हिस्सा बनाया।