
RV cg news राजू वासवानी रायपुर:16/अप्रैल/ 2025
पुज्य छत्तीसगढ़ सिन्धी पंचायत एवं पुज्य सिन्धी पंचायत संत कंवरराम नगर के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़ रायपुर की पावन धरा पर प्रथम “सिन्धु कुलदेवी हिंगलाज माता” के भव्य मंदिर एवं सामाजिक सांस्कृतिक आयोजन हेतु हॉल का निर्माण किया जाएगा।30 अप्रैल अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर मंदिर निर्माण कार्य प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया है।