
RV cg news राजू वासवानी रायपुर,17/अप्रैल/2025
रायगढ़ और महासमुंद मतदान प्रतिशत 89, 91% मतदान करके यह साबित हो गया कि व्यापारी समाज जागरूक समाज है अपने वोट की कीमत को समझता है राजनीतिक नेताओं को यह लगता है कि व्यापारी समाज वोट नहीं करता इस मिथ्या को भी गलत साबित करके 90% के आसपास मतदान होना शायद किसी भी वर्ग का इतना प्रतिशत मतदान नहीं होता प्रजातंत्र में मुडीयो की कीमत है मैं धन्यवाद देना चाहता हूं रायगढ़ और महासमुंद के व्यापारी बंधुओ को जिन्होंने इस चैंबर की महत्व को समझा और वोट करने निकले यही रूप अगर विधानसभा और लोकसभा में दिखे तो शायद ससदऔर विधानसभा में भी बड़ी संख्या में व्यापारी दिखेंगे व्यापारी एकता पेनल आप सभी का आभार व्यक्त करता है इस जागरूकता के लिए।