
RV cg news राजू वासवानी, रायपुर :16/अप्रैल/2025
प्रदेश मीडिया प्रभारी और सिंधी समाज के वरिष्ठ अमित चिमनानी जी की समाज को सहर्ष अपील एव निवेदन सिन्धी भाषा दिवस के उपलक्ष्य मे पूज्य सिन्धी पंचायत महावीर नगर के द्वारा कार्यक्रम प्रमुख अमीत चिमनानी जी के नेतृत्व मे संगोष्ठी एव सम्मान समारोह का आयोजन 20 अप्रैल रविवार को शाम 5 बजे से मैग्नेटो मॉल स्तिथ 3 floor पर संतोष हॉल मे आयोजित किया जा रहा है । आप सभी गणमान्य लोगो से निवेदन है कि इस भव्य कार्यक्रम मे उपस्थित होकर हमे अनुग्रहित करें जय झूलेलाल।