
RV cg news राजू वासवानी, रायपुर:14/अप्रैल/2025
सेवा पखवाड़ा पर सिंधी काउंसिल द्वारा बच्चों को बाटे फल का बास्केट
सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा आज सेवा पखवाड़ा पर बच्चों के हॉस्पिटल बाल गोपाल में फल का बास्केट सभी बच्चों को दिए सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बाल गोपाल हॉस्पिटल में सभी बच्चों को फ्रूट बास्केट दिए तो बच्चों ने खुशी से कहा थैंक्यू अंकल और बहुत से बच्चों के माता पिता को भी बास्केट दिए गए इस अवसर पर सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ महामंत्री सुनील कुकरेजा नितिन कृष्णानी धनेश मटलानी चंदर देवानी संजय शर्मा रितेश वाधवा कमल सोनवानी शिवा अन्ना उपस्थित थे