
RV cg news राजू वासवानी, रायपुर :19/अप्रैल/2025
पूज्य छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत द्वारा पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यालय के बाहर सार्वजनिक प्याऊ का शुभारंभ किया गया। साईं मुरलीधर उदासी के आशीर्वाद से अध्यक्ष श्री महेश दरयानी द्वारा गणेश वंदना और महासचिव श्री बलराम आहुजा द्वारा साईं झूलेलाल की आरती की गई।