
राजू वासवानी, रायपुर.19/जनवरी/2025
रायपुर – यह वही बाकी तीन आरोपी हैं जो यश शर्मा का अपहरण कर बंधक बनाकर हत्या करने वाले फरार आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया 13/अक्टूबर 24 को आपसी विवाद के कारण दो दिनों तक बंधक बनाकर बहुत बुरे तरीके से मारपीट और टॉर्चर कर करके जानलेवा हमला किए थे प्रकरण के पूर्व में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था बाकी तीन आरोपी घटना के बाद से लगातार फरार चल रहे थे आरोपियों के विरुद्ध थाना न्यू राजेंद्र नगर में अपराध पंजीबद्ध किया गया।