
राजू वासवानी, रायपुर.18/जनवरी/2025
थाना न्यू राजेंद्र नगर रायपुर क्षेत्र का मामला,
चार युवकों द्वारा 20 वर्षीय यश शर्मा का अपहरण कर दो दिनों तक बंधक बनाकर बहुत बुरी तरह से मारपीट करके फरार हो गए थे। यश शर्मा का 3 महीने से अस्पताल में इलाज चल रहा था आखिरकार 2 दिन पहले यश शर्मा मौत से हार गया और उनकी मौत हो गई। एक आरोपी की पहले गिरफ्तारी हो चुकी थी, बाकी तीनों आरोपी फरार थे, सिंधी समाज एकजुट होकर थाने का घेराव व चक्का जाम किया। (समाज की एक जुटता के कारण) आज राजेंद्र नगर पुलिस ने बाकी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।