
RV cg news राजू वासवानी, रायपुर :10/मई/2025
छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ने एक कदम बढ़ाया सेवा कार्य की ओर जल हे तो जीवन है
भीषण गर्मी में सबसे ज्यादा आम आदमी को राहत पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ के बार आप कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश थोरानी ने रायपुर की समस्त संगठन से आग्रह किया हुए अपने मार्ग पर ठंडे पानी की व्यवस्था की जगह चिन्हित करें और पानी पिलाने के जिम्मेदारी निभाए चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा रोजाना वहां पर जितनी भी पानी की खपत होगी उसकी व्यवस्था करेगा
चेंबर के शपथ ग्रहण के समारोह के कार्यक्रम में रायपुर के सासंद बृजमोहन अग्रवाल जी ने रायपुर के समस्त व्यापारियों से भी अपील की थी कि जल ही जीवन है और ये बहुत पुण्य का कार्य है आप रोजाना पानी पिलाने का कार्य की जिम्मेदारी ले।
चेंबर अध्यक्ष सतीश थोरानी जी की बात को मानते हुए रायपुर शहर की समस्त संगठन ने आग्रह किया और इसी कड़ी में आज आलू प्याज संगठन टिंबर संगठन एवं सराफा एसोसिएशन ने पानी प्याऊ उद्घाटन चैम्बर के अध्यक्ष सतीश थोरानी के कर कमल के द्वारा करवाया इस समारोह में ये लोग शामिल हुए। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश थौरानी के नेतृत्व में चैंबर ने आज तीन स्थानों भनपुरी शीतल ट्रेडर्स, रायपुर आलू प्याज आढ़तिया संघ नारायणा हॉस्पिटल, रायपुर प्लाईवुड एसोसिएशन देवेंद्र नगर, सदर बाजार रायपुर सराफा एसोसिएशन के सहयोग से गर्मी से राहत देने के लिए आम जनता को शीतल जल उपलब्ध कराने यह प्याऊ घर शुरू किए हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ जितेंद्र भाई दोशी,रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश भंसाली, सचिव दीपचंद कोटड़िया,चेंबर के वरिष्ठ राजेश वासवानी ,राधाकृष्ण सुंदरानी, कपिल दोशी, सुदेश मंधान,चैंबर रायपुर जिला उपाध्यक्ष लोकेश चंद्रकांत जैन,कन्हैया लाल गुप्ता, राजू भाई तारवानी मंत्री श्री भरत पमनानी, हरिराम तलरेजा, दीपक विधानी, के अलावा सराफा व्यवसाई प्रवीण मालू, हरीश डागा , भरत जैन, वरिष्ठ व्यापार दिलीप इसरानी, विकास आहूजा, जसप्रीत सलूजा, राजेश माधवानी, रवि सचदेव,महेंद्र बगडोरिया शैलेश दोशी, राजकुमार अग्रवाल, सिद्धार्थ राकेश सागर, परमा साहू के अलावा बड़ी संख्या में व्यापारी गण उपस्थित थे। चेंबर आने वाले दिनों में रायपुर के अलग-अलग स्थान पर आम जनता को गर्मी से राहत देने शीतल जल उपलब्ध कराएगा।