
RV cg news राजू वासवानी,रायपुर 14/मई/2025
डूमर तराई व्यापारी संघ एवं अनाज मंडी के व्यापारियों ने चेंबर अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी जी से की सौजन्य मुलाकात
रायपुर – राजेश वासवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 13 मई 2025 को डूमर तराई व्यापारी संघ के प्रतिनिधिमंडल एवं अनाज मंडी के व्यापारियों ने चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी से चेंबर कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की।
इस मुलाकात का मुख्य उद्देश्य व्यापारिक समुदाय से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करना और आपसी सहयोग को बढ़ावा देना था।प्रतिनिधिमंडल में डूमर तराई व्यापारी संघ के संरक्षक श्री अशोक मालानी, अध्यक्ष श्री राम मंधान जी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल एवं अनाज मंडी से अशोक नहलानी जी सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण शामिल हुए। उन्होंने चेंबर अध्यक्ष को व्यापारियों को वर्तमान में आ रही चुनौतियों से अवगत कराया जैसे अनाज मंडी के अशोक नहलानि जी ने बताया कि मंडी टैक्स 1.5 रुपए प्रति सैकड़ा एवं .20 रुपए निराश्रित शुल्क लग रहा है जबकि पूर्व की सरकार द्वारा मंडी शुल्क .50 रुपए एवं एवं .20 रुपए निराश्रित शुल्क ही लगता था। साथ ही बैठक में विभिन्न विषयों पर भी गहन चर्चा हुई।चेंबर अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी जी ने उपस्थित व्यापारी संघ के सदस्यों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि चेंबर ऑफ कॉमर्स हमेशा व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए तत्पर है और सरकार के साथ मिलकर इन समस्याओं का समाधान निकालेंगे ।बैठक में व्यापार को बढ़ावा देने और रायपुर को एक व्यापारिक केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में संयुक्त रूप से काम करने पर भी सहमति बनी एवं नियमित रूप से संवाद बनाए रखने और आपसी सहयोग से व्यापारिक गतिविधियों को और अधिक सुगम बनाने का संकल्प लिया।डूमर तराई व्यापारी संघ के संरक्षक अशोक कुमार मालानी, अध्यक्ष श्री राम मंधान एवं अनाज मंडी के अशोक नहलानी सहित बैठक में उपस्थित समस्त व्यापारियों ने चेंबर अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी जी को उनके बहुमूल्य समय और सकारात्मक प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद दिया।इस अवसर पर राम मंधान, अमर लाल, जवाहर लाल थौरानी, राजेश पोपटानी, प्रताप पोपटानी, कल्याणदास कुकरेजा, लक्ष्मणदास कुकरेजा, नितिन खत्री, सुनील मलानी, आनंद गुप्ता, गिरधर मड्डी, अशोक डुमलानी, अशोक निदलानी, गोविंद महेश्वरी, प्रकाश दर्पानी, हरीश नरसिंधानी, प्रेम पाहूजा, बलराम पोपटानी, पवन मंधान, राजेश मंधान, बलराम रोहरा, हरीश सचदेव, महेश दुपार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
ये जानकारी राजेश वासवानी ने दी
अजय भसीन-प्रदेश महामंत्री