
RV cg news राजू वासवानी,रायपुर:04/मई/2025
रायपुर – विक्की वाधवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 04-05-25 *सिंधु युवा शक्ति* के तत्वधान में बड़ी संख्या में युवा साथी एकत्रित हुवे और हिन्दू समाज को तोड़ने एवं अशांति फैलाने के प्रयास में त्रिभुवन त्रिपाठी एवं उसके साथी गणों के खिलाफ थाने सिविल लाइन में मामला दर्ज करने हेतु आवेदन दिया गया है ।। त्रिभुवन त्रिपाठी नामक व्यक्ति सिंधी समाज के खिलाफ लगातार अशोभनीय टिप्पणी कर रहा था , ये व्यक्ति एक समूह बना कर कार्य कर रहा है , जो कि एक षड्यंत्र का हिस्सा है जिससे हिन्दू समाज को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है , हम सब हिन्दू राष्ट्र की कल्पना के साथ आगे बढ़ रहे है और ऐसे असामाजिक तत्वो के खिलाफ हमारी मुहिम लगातार जारी रहेगी ।। प्रशासन से मांग की त्रिभुवन त्रिपाठी एवं उसके साथियों के खिलाफ गभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाये।
सिन्धु युवा शक्ति