
RV cg news राजू वासवानी रायपुर:04/मई/2025
गौ सेवक सिमरन खूबचंदानी…
12 वर्षों से गौ सेवा कर रही है |
कुछ वर्ष पूर्व शहर और पास के गांव में कई कारणों से सड़क एवं हाईवे पर गोवंश की संख्या में अचानक बेतरतीब वृद्धि हो गई ,हाईवे पर और नगर में गौ माता की हालत अत्यंत दयनीय होती गई।बढ़ते जा रहे घायल गोवंश और सड़कों पर।
लावारिसों की तरह पड़ी हुई मृत गाय माता को देखकर ,गोवंश का दर्द कम करने के अपने लक्ष्य को लेकर गौ सेवा प्रारंभ की उसके बाद जो हुआ वह इतिहास बन गया।आज 12 वर्ष बाद नगर का लगभग हर परिवार गौ माता के प्रति सहानुभूति और सेवा भावना रखने वाला बन गया। विगत वर्षों में सिमरन नेअनेकों घायल गौ माता का इलाज करना ,सड़क पर हुई दुर्घटना के बाद जरूरत पड़ने पर ऑपरेशन करवाना और यह ऑपरेशन तिल्दा में संभव न हो तो ,उसको जिला पशु चिकित्सालय रायपुर ले जाकर वहां ऑपरेशन करवा कर वापस लाना,गौ माता की मृत्यु हो जाने पर उसे ससम्मान धरती माता की गोद में सुपुर्द करना जैसे कार्य बिना रुके लगातार कर रही है । पहले जहां गाय को घर के सामने बीमार देखकर उसे घर से हटाने के लिए बार-बार फोन आते थे ,अब तो ऐसी जागरूकता है कि जो गौ माता जहां घायल हुई उसका वही इलाज होता है और आज पड़ोस वाले खाना पानी की जिम्मेदारी लेते हैं ।गौ सेवक सिमरन डॉक्टर से इलाज करवा कर दवाई और मरहम पट्टी का कार्य करती है ।जरूरत पड़ने पर कई गौ माता की डिलीवरी भी करवाती है ।उसके लिए पास के गांव के एक्सपर्ट के भी संपर्क में रहती हैं ।पूरे नगर वासियों के लिए गौ माता को तकलीफ में देखने पर शासन से पहले एक हेल्पलाइन नंबर है ..वह है गौ सेवक सिमरन खूबचंदानी का ।और इस नंबर पर फोन करने वाले को कभी निराशा नहीं होती उसे गौ माता की हालत का वीडियो बनाकर भेजने के लिए कहा जाता है और यथा संभव जितनी जल्दी हो सके गौ माता की वेदना को कम करने का प्रयास शुरू हो जाता है, चाहे वह देर रात का समय हो या तपती दुपहरी का,
या गिरते पानी का,खराब मौसम का या कम शासकीय डॉक्टर की उपलब्धता ,लगातार प्रयास के बाद भी कम ना हो पा रही बिना मालिक वाली गायों की समस्या या प्रेग्नेंट होते ही डेयरी से बाहर निकाल दी जाने वाली गाय के मालिक ,जो बछड़ा पैदा होने के बाद बछड़े और गाय पर अपना दावा करने आ जाते हैं उनके कम ना हो रही संख्या कई बार मन तोड़ देती है ।पर घायल गौ माता का वीडियो देखकर निकल पड़ती है अपनी एक्टिवा पर जिसकी डिक्की में भरे रहते हैं – गौ माता की दवाइयां इंजेक्शन पानी गुड और कई प्रकार के घाव में करने वाले स्प्रे और हर मोहल्ले में गौ माता से संवेदना रखने वाले परिवार..हो जाती है गौ सेवा। सेवा में मेहनत के साथ लगने वाला घंटों का समय कई बार कहता है कि अब बस बहुत हो गया जागरूकता आ गई बहुत हो गया पर मन नहीं मानता यह साल आखिरी बोल कर हर दिवाली पर एक और साल के लिए बढ़ जाती है सिमरन की गौ सेवा ।नगर व समाज के इस गौरव को गौ सेवा कार्य के लिए,नगर एवम रायपुर की कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया है ।जिनमेंबढ़ते कदम रायपुर ,सरस्वती शिशु मंदिर तिल्दा ,अग्रवाल समाज तिल्दा ,शंकराचार्य गौशाला सरोरा,साथ ही सुहीणी सोच संस्था द्वारा श्रेष्ठ सिंधी महिला अवार्ड ज़जैसे सम्मान दिए गए हैं।