
RV cg news राजू वासवानी, रायपुर 08/अप्रैल/2025
रायपुर-के सिविल लाइन निवासी, व्यवसायी पिता सुरेश आहूजा एवं पत्नी श्रीमती रंजना आहुजा डिप्टी कलेक्टर के दोनों बच्चों ने एम बी बी एस की डिग्री हासिल कर न सिर्फ माता-पिता का मान बढ़ाया बल्कि सिंधी समाज की भी शान बड़ाई।
बेटी डॉक्टर साक्षी आहूजा ने रिम्स मेडिकल कॉलेज से, एम बी बी एस कर एवं बेटा डॉ सुधांशु आहूजा ने जेएनएम मेडिकल कॉलेज से डिग्री हासिल की। इस उपलब्धि पर परिवार एवं समाज जनों ने खुशी जाहिर की।
RV cg news समाज के बच्चों से सदैव ऐसे ही उच्च शिक्षा की अपेक्षा रखता है।